प्रशासन को दिए व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश
हरिद्वार।
आगामी कांवड मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम और एसएसपी ने प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ कांवड पटरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कांवड मेले के दौरान व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को डीएम डीएस गब्र्याल और एसएसपी अजय सिंह ने प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शंकराचार्य चौक, नहर पटरी, सिंह द्वार, आर्य नगर चौक, दुर्गाचौक, लालपुल, जटवाडा पुल, नहर पटरी मार्ग से धनौरी, पथरी रो पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद कलियर नहर पटरी होते हुए रुड$की, लंढौरा, लक्सर तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम डीएस गब्र्याल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मेले के दौरान किसी भी कांवडिए को खराब व्यवस्था पाए जाने पर कोई परेशानी न हो। यदि मेले के दौरान व्यवस्था कही पर भी खराब मिलती है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।