Uncategorized

धर्मनगरी में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन गम्भीर है: जिलाधिकारी

हरिद्वार।
हरिद्वार यात्री बाहुल्य क्षेत्र है वर्षभर तीर्थ यात्री और पर्यटक आते है जिसके चलते शहर में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है। हरिद्वार की उप नगरी भगवान महादेव की ससुराल कहे जाने वाले कनखल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर साबित हो रही है। उपनगरी की मुख्य सडको पर सफाई करनाने के बाद नगर निगम में व्हाटसएप ग्रुप पर फोटो डालकर कर्मचारियों द्वारा इतिश्री कर ली जाती है। लेकिन सच्चाई इससे कहीं इथर है। कनखल की गलियो में नालियो मे महीनो से कूडा अटा पडा है। जिसके चलते सर्दी के मौसम में भी मच्छरों की भरमार है। गलियों की सडकों पर कई स्थानों पर महीनो से कूडा पडा है जो कभी उठाया नही जाता है। कई मौहल्लो और कालोनियो मेें तो सफाई कर्मचारी केवल चुनावो के दौरान ही नजर सफाई करते नजर आते है या कहे कि सत्ताधारी राजनीतिक लोगो के घरो के आस— पास ही सफाई की जाती है। होली चौक के निकट बाजार की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे बनी नालियों के सफाई ने होने के चलते दुकानदारो और ग्राहको को दुर्गध का सामना करना पडता है। यही हाल कनखल थाने से चौक बाजार की और जाने वाले रास्ते हर है। ऐसा ही नजारा कई कॉलोनियों में देखने को मिलता है। दादूबाग पुलिया से बाबा रामदेव के आश्रम दिव्य योग मंदिर और आगे की ओर जाने वाले रास्ते, सर्वप्रिय विहार, लाटोवाली, आचार्यान(चौपाड), कुम्हार घडा, शमशान घाट रोड, चौपटा, चाकलान सहित आन्तरिक गलियो में कई दिन में और कहीं तो चुनावी सीजन में ही सफाई की जाती है। इस संबंध एक मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह से सफाई व्यवस्था पर बात की गई तो उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन गम्भीर है। सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *