उत्तराखंड हरिद्वार

पुलिस मार्डन स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार।
पुलिस लाइन रोशनाबाद में बहुउद्देशीय हाल में पुलिस माडर्न स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चो का स्पोर्ट्स डे व पिछले सत्र के शैक्षिक व विभिन्न गैर शैक्षिक गतिविधि, प्रतियोगिताअंो का पारितोषक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राआें ने अपनी प्रतिभाआें का जलबा बिखेरा। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राआें को निर्णायक मंडल ने सम्मानित कर उत्साहवर्धन कर किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाआें के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ$-चढ $कर विभिन्न फन रेस जैसे फ्रग रेस, रेडी टू गो स्कूल रेस, कार्ड बोर्ड रेस, पिरामिड$ मेकिंग रेस व डांस में कुशलता दिखाकर जनता का मनमोहा। बच्चों का प्रदर्शन देख दर्शक व अभिभावक भी उत्साहित दिखाई दिए। दर्शकों से भरे हाल में छात्र-छात्राआें ने अपने हुनूर का जलवा बिखेर कर सभी को अपनी आेर आकर्षित कर लिया। छोटे-छोटे बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम ने निर्णायक मंडल को भी सोचने को मजबूर कर दिया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद उपवा अध्यक्षा श्रीमती दीपाली सिंह ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव ने सभी बच्चो को स्कूल की पढ$ाई के साथ—साथ खेल और अन्य गतिविधि प्रतियोगिता में बढ$चढ$ कर प्रतिभाग करने की सलाह दी। सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने सभी छात्र छात्राआें को कई उदाहरण देते हुए शिक्षा के साथ—साथ खेल का महत्व भी बताया। मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित जन ने  प्रधानाचार्य ममता तोमर के कुशल प्रबंधन एवं स्कूल स्टाफ को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राआें को  कार्यकम की मुख्य अतिथि जिला उपवा अध्यक्षा श्रीमती दीपाली सिंह, एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव, सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के पश्चात विजेता छात्रों को सार्टिफिकेट व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *