Uncategorized

रिमझिम बारिश में कई घंटो बिजली से तरसे शहरवासी

-पानी की भी रही किल्लत
हरिद्वार।
स्मार्ट मीटर की ओर अग्रसर विद्युत विभाग धर्मनगरी में हो रही मामूली बारिश में ही फेल हो गया। शुक्रवार को सुबह तडके से ही ज्वालापुर, कनखल के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। पहले बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। फिर घंटो विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से लोग अपने कामों को जाने में भी लेट हो गए। मार्किट भी बारिश के कारण और विद्युत आपूर्ति न होने से बंद नजर आई। बदलता मौसम हर बार विद्युत विभाग की नाकामी को दर्शाता है।
उपनगरी ज्वालापुर, कनखल में रिमझिम बारिश में हल्का फाल्ट आदि होने के कारण कई घंटो तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। जिस कारण शहर के बाजार देर से खुले और शहरवासी बिजली और पानी की किल्ल्त से परेशान रहे। सुबह उठने के बाद लोग घंटो तक बिजली आने का इंतजार करते रहे। दोपहर में विद्युत आपूर्ति सप्लाई होना शुरू हुई। जिसके बाद लोगों ने विद्युत सप्लाई से जुड$े अपने आवश्यक काम निपटाए। वहीं इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश में हुई तकनीकी समस्या के कारण आपूर्ति बंद थी। ठीक करा कर विद्युत आपूर्ति सुचारु करा दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *