पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति सहित आठ ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार।
दहेज में कार न मिलने और फिर दो बेटियों को जन्म देने पर विवाहिता का लगातार उत्पीड़न कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति सहित आठ ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, संध्या निवासी मोहल्ला देवपुरा मेन रोड जगजीतपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में विनेश निवासी मोहल्ला गांधीनगर, लाल कोठी के पास थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही विनेश और उसके परिवार वालों ने कम दहेज और कार न देने पर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। 2016 में उसने एक बेटी को जन्म दिया। जिससे पति विनेश, ससुर ओमप्रकाश, सास बाला, ननंद अंजली, प्राची, रुचि, रुपा, खुश नहीं थे। फिर और ज्यादा उसे तंग करने लगे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी। दोबारा गर्भवती होने पर उसे मायके में छोड़ दिया। 2018 में फिर पुत्री को जन्म दिया। ये देख सभी उसे पर भड़क गए।
आरोप है कि 12 अगस्त 2020 को घर पर काम करते हुए पति ने पिटाई करते हुए बड़ी बेटी को भी मारा। विरोध करने पर सास बाला, ससुर ओमप्रकाश और ननंदों ने मारपीट की और गला दबाने का प्रयास करते हुए मारने की कोशिश की। उसे और दोनों बेटियों को परेशान करने लगे।
पति बच्चियों की हालत बिगड़ने पर एक सितंबर 2020 को पत्नी और दोनों बेटियों को मायके छोड़कर चला गया। कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
———————–