उत्तराखंड हरिद्वार

महिला फाइनेंसर के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज

-होटल में पार्टनरशिप का लालच देकर महिला से हडपे दो लाख
हरिद्वार।
ज्वालापुर के लाल मंदिर निवासी महिला से रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप के नाम पर दो लाख रूपए हडपने का मामला सामने आया है। महिला ने कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में फाइनेंस का काम करने वाली महिला व उसकी बहन के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी महिला पर एक युवक के साथ घर में घुस कर तोडफोड करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। ज्वालापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ज्वालापुर के शिव विहार कालोनी लाला मंदिर निवासी तबस्सुम जहां पत्नी अनीस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह लीला गुप्ता अस्पताल में कार्य करती है। अस्पताल में उसकी मुलाकात प्राची पुत्री महेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर से हुई। प्राची ने अपनी सगी बहन साक्षी से उसे मिलवाया और होटल—रेस्टोरेंट में उसके साथ पार्टनरशिप करने पर अधिक आमदनी का लालच दिया। जिसके बाद साक्षी ने उसको शंकर आश्रम के पास मौजूद होटल अन्नपूर्णा को पार्टनरशिप में पांच लाख रूपए प्रतिवर्ष पर ठेके पर लेने की बात कही। जिस पर पार्टनरशिप का विश्वास दिलाते हुए साक्षी ने 07 जनवरी 2023  को उसके घर आकर दो लाख रूपए उससे लें लिए। पैसे लेते हुए की वीडियो प्रार्थीया की पुत्री ने अपने फोन में बना ली। आरोप है कि पैसे लेने के बाद साक्षी होटल के संबंध में पूछने पर टाल—मटौल करती रही। जिसके बाद उसको साक्षी पर शक हुआ तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। जिस पर साक्षी ने एक सप्ताह में पैसे वापस करने का वादा किया। जिसके बाद महिला ज्वालापुर के शा ी नगर स्थित उसके आफिस साईं फाइनेंस पर भी गई तो वह बहाने करती रही और पैसे नही लौटाएं। जिसके बाद महिला ने आरोपी की बहन से पैसों के संबंध में बात की तो वह उससे बदतमीजी करते हुए पैसे वापस न करने से इंकार करने लगी। जब महिला ने पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो अप्रैल 2024 को आरोपी महिला एक युवक के साथ उसके घर में घुस आई और तोड$फोड$ व गाली—गलौच कर पैसे दुबारा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगी। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों बहनो सहित अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *