– कोर्ट के आदेश पर पत्नी के तहरीर पर पति व सास पर कार्रवाई
हरिद्वार।
शादी के चार साल बाद बीएसएफ में तैनात पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी का दहेज उत्पीड$न शुरु कर दिया। बेटे के जन्म के बाद पत्नी को अपने साथ ले जाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीडि़ता ने कोर्ट में प्रार्थना—पत्र देकर पति व सास के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति व सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर श्वेतापाल निवासी गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर की तहरीर पर पति व सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में जानकारी दी कि सात मार्च 2019 को उसकी शादी बीएसएफ में तैनात आेमवीर पाल निवासी गणेश बिहार सीतापुर से हुई थी। शादी में मिलने दहेज व नकदी से पति व सास खुश नहीं थे। कुछ दिन बाद ही उत्पीडन करने लगे। त्रिपुरा असम में पति की तैनाती है। सास दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग करने लगी। उसी दौरान बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद उसे घर में रखने से मना कर दिया। परिवार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो पति उसे त्रिपुरा में उसे और बेटे को साथ ले गया। त्रिपुरा में ले जाने के बाद बहुत ज्यादा मारपीट की जानी लगी। 28 अक्तूबर 2022 की रात जान से मारने की नीयत से दीवार में सिर दे मारा। जिससे वह घायल हो गई। तहरीर पर आरोपी पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।