क्राइम हरिद्वार

बाइक सवार बदमाश लाखों की नकदी लूटकर फरार

हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों को रास्ते में घेर कर उनके पास से चौदह लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली रानीपुर पुलिस के अलावा आसपास के सभी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए। देर सायं तक भी पुलिस के हाथ खाली रहेे। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर नकाबपोश बाइक से फरार होते हुए कैद हो गए। बदमाशों की मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी का कार्यालय है। कंपनी की आेर से आठ प्राइवेट एटीएम में कैश डालने का काम करते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह ज्वालापुर तहसील के समीप बंधन बैंक से उनके दो कर्मचारी गौरव मित्तल व राहुल त्यागी साढ़े चौदह लाख रुपए की रकम बैग में डालकर बाइक से लेकर शिवालिक नगर जा रहे थे। बीएचईएल सेक्टर-2  गुरुद्वारा के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आकर बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट की घटना के बाद आरोपितों के पीछे भगत सिंह चौक तक दोनों कर्मचारियों ने भी बाइक से पीछा किया। भगत सिंह चौक के पास पहुंच कर आरोपी गायब हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के साथ ही सूचना जनपद में फ्लैश की गई। जिलेभर में घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जुट गई। मनी ट्रांसफर कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार होते हुए कैद हो गए। बदमाशों की उम्र 2 से 25 वर्ष लग रही है। एसएसपी अजय सिंह ने लूट की घटना के खुलासे के लिए सीआईयू व रानीपुर कोतवाली पुलिस की टीमों का गठन कर लगाया गया है। पुलिस लूट की घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ मान कर चल रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *