बहादराबाद।
ग्राम बेलडा रुड़की में पंकज पुत्र सुरेश की हत्या कर दी गई थी। जिस प्रकरण को लेकर लगातार ग्राम वेलडा में अनेक पार्टियों के बड$े—बड$े नेताओं ने मृतक पंकज के घर जाकर उनको सहानुभूति देने का काम किया और कहा कि हम आपके साथ जब तक है तब तक आपको न्याय ना मिल जाए। लेकिन पूरे प्रकरण को लगभग 24 दिन बीत चुके हैं अभी तक भी पंकज के हत्यारे खुले घूम रहे हैं। मृतक परिवार को कोई न्याय नहीं मिला। इसीलिए हर जगह- जगह गांव— गांव में नुक्कड$ सभाएं कर सभी संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाकर मीटिंग की गई थी। मीटिंग में यह निर्णय हुआ था कि समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर आकर काम करना पड़ेगा तभी जाकर मृतक पंकज के परिवार को न्याय मिलेगा उसी मीटिंग में यह भी तय हुआ था कि अब इन सारे संगठनों का एक संगठन बनेगा। जिसका नाम महासंघ होगा। मृतक पंकज के परिवार वालों को न्याय मिले इसलिए सोमवार को अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ जिला हरिद्वार 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी हरिद्वार के नाम दिया ज्ञापन। जिसमें कहा कि यदि हमारी 12 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो महासंघ एक बड$े आंदोलन के लिए बाधित होगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ जिला हरिद्वार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुसूचित समाज के लोग बड$ी संख्या में उपस्थित रहे।