मित्र पुलिस के व्यवहार से खुश हुए कावड़िए की प्रशंसा बहादराबाद ।
कांवड मेला आषाढ़ पूर्णिमा स्नान के साथ शुरु हो गया। जबकि इस बार विगत कई दिन से कावड़ियों का लगातार हरिद्वार से जल भर कर अपने अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान जारी है। हजारों की संख्या में कावड़िया जल लेकर अब तक निकल चुके हैं। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। बताते चले कि हरिद्वार से कांवड$ लेकर दिल्ली की आेर जाते हुए बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेलड$ी में दिल्ली निवासी धीरज(कावड़िया) का पंजाब की गाड़ी से अचानक हल्का हाथ लगने पर कांवड$ का एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा हर की पौडी से गंगाजल लाया गया। एसएसपी अजय सिंह द्वारा कांवडियों को गंगाजल समेत सकुशल अपने गंतव्य को रवाना किया। दिल्ली के कावडियों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।