उत्तराखंड हरिद्वार

पेयजल लाईन में घपले का आरोप, मामले की जांच की मांग

लक्सर।
अबदीपुर गांव निवासी कुशलपाल सिंह ने मुख्य सचिव देहरादून व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर उनके गांव में पेयजल निगम की और से बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन में निगम की अवर अभियंता की मिली भगत से ठेकेदारों पर घटिया पाइप लगाए जाने का आरोप लगाया है। तथा उक्त मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता द्वारा मुख्य सचिव देहरादून व जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके गांव अबदीपुर में पेयजल निगम की आेर से पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य पेयजल निगम की अवर अभियंता की देखरेख में ठेकेदार विनोद कुमार व उसके सहायक ठेकेदार सोनू द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में घटिया गुणवत्ता वाले पाइप लगा कर अपनी मोटी कमाई का जरिया बनाया जा रहा है। तथा सरकारी विभाग को बड$ा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पाइपलाइन पूरी तरह सुरक्षित नही है, क्योकि पाइपलाइन के ऊपर डाले गए टूटे हुए ईट के टुकडे व कचरा डाला जा रहा है। जिसके दबाव से पाइपलाइन कभी भी ध्वस्त हो सकती है या पिचक सकती है। शिकायतकर्ता  कुशलपाल सिंह का यह भी आरोप है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए तोडै गई सीसीरोड की ठेकेदार द्वारा पुन: मरम्मत नही कराई जा रही है। इससे चलने में लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। शिकायतकर्ता ने उक्त मामले की जांच करा कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *