उत्तराखंड हरिद्वार

क्या प्राधिकरण अब नही रहा कठपुतली

हरिद्वार।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों को लेकर शुरू से ही सवालों के घेरे में रहा है, प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली हमेशा संदिग्ध रही है। अवैध निर्माण करने वाले यदि प्रभावशाली रहे तो मामले नोटिस देने तक ही सीमित रहे है। लेकिन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित जोधामल रोड़ पर चल रहे अवैध निर्माण को सील करने और मुकदमा दर्ज कर अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया की पुलिसिया कार्रवाई के लिए नगर कोतवाली में आकाश शर्मा के खिलाफ तहरीर दी गई है साथ ही वहां फिर से निर्माण मिलने पर अब कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 बताया कि प्राधिकरण ने सोमवार को ऊपरी तल पर सीलिंग की कार्रवाई की थी लेकिन वहां रात में सील से छेड़छाड़ करते हुए लिंटर डाल दिया गया। मंगलवार सुबह इसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम हरिद्वार के नेर्तत्व में कार्रवाई करते हुए उक्त लिंटर को तोड़ा गया और साथ ही द्वितीय और तृतीय तल पर भी अनाधिकृत निर्माण जारी मिलने के कारण उक्त तलों को भी प्राधिकरण टीम ने सील किया है। प्राधिकरण की टीम में इस दौरान अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल, सहायक अभियंता उमापति भट्ट, सहायक अभियंता आकाश जगूड़ी, अवर अभियंता संजय कुमार आदि शामिल रहे।
 बॉक्स…
प्राधिकरण में अलग ने उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद से प्राधिकरण को कठपुतली समझने वालों के लिए उपरोक्त करवाई बड़ा झटका देने के समान है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *