उत्तराखंड क्राइम रूडकी हरिद्वार

मुठभेड़ में पकडा लूट का आरोपी हस्पताल से फरार

हरिद्वार।

देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी अंशुल रुड़की के सरकारी अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में पुलिस टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी आरोपी के फरार होने पर खासी नाराजगी व्यक्त की है। देर रात भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नन्हेड़ा में दवा कारोबारी से हुई लूट में शामिल रहे आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया था।

पैर में गोली लगने के चलते आरोपी को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह आरोपी लघु शंका के लिए शौचालय में गया था, जहां से खिड़की से कूद कर फरार होने में कामयाब रहा।

काफी देर तक भी जब वह बाहर निकाल कर नहीं आया तब सुरक्षा में तैनात कांस्टेबलों को घटनाक्रम की जानकारी हुई। आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए।

आला अफसर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचे। एसएसपी के निर्देश पर आसपास के क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *