देहरादून।
उत्तराखंड के दौरे पर आये अतुल कुमार तिवारी, सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपने दौरे के तहत राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया!इस अवसर पर विभागीय समीक्षा बैठक तथा राज्य के साथ और भी बेहतर रूप से समन्वय स्थापित कर उद्यमशीलता का प्रसार कौशल विकास के माध्यम से पूरा करने पर जोर दिया!
इस अवसर पर निसबड द्वारा प्रशिक्षित उद्यामियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्धघाटन एवं अवलोकन सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया! उन्होंने प्रतिभागियों के उत्पादों की सराहना कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिये!
इस अवसर पर डॉ सुपर्णा एस पचोरी, सयुंक्त सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, विजय कुमार यादव, सचिव, कौशल विकास, उत्तराखण्ड शासन, रवि चिलकुटी, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसटीआई, वीरेंद्र सजवाण के साथ निसबड तथा एन एस टी आई के कर्मचारी एवं प्रतिभागी भी उपस्थित रहे!