उत्तराखंड हरिद्वार

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की टीम गठित करने की प्रक्रिया

लक्सर।
खानपुर ब्लाक क्षेत्र में गंगा नदी के पास यूपी सीमा से सटी जमीन की जल्द संयुक्त पैमाइश होगी। ग्राम प्रधान की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार ने पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की टीम गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग को आगामी फरवरी तक पैमाइश कर हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है। उत्तराखंड अलग राज्य गठन के बाद से लक्सर तहसील में कई जगह यूपी की सीमा से सटी जमीन पर विवाद है। खानपुर ब्लाक क्षेत्र की मोहनावाला पंचायत के बादशाहपुर गांव की सीमा पर हजारों बीघा जमीन पर भी बिजनौर उत्तर प्रदेश के हिम्मतपुर बेला गांव के किसानों से विवाद चल रहा है। इसमे से काफी जमीन यूपी के किसानों के कब्जे में है। जबकि इधर के लोग जमीन मोहनावाला पंचायत की बताते है। मोहनावाला के विकिन्त कुमार लंबे समय से इसकी संयुक्त पैमाइश कराने का प्रयास कर रहे है। गौरतलब है कि कई बार जनपद बिजनौर और हरिद्वार की संयुक्त टीम बनी। किंतु कभी कोई से जनपद की टीम तो कभी कोई से जनपद की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसीलिए पैमाइश नही हुई। इस बार विकिन्त कुमार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए है। उन्होंने संयुक्त पैमाइश के लिए नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने दोनों तरफ के राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर पैमाइश कराने के आदेश पारित किया है। प्रशासन को फरवरी 2023 तक पैमाइश करके हाईकोर्ट में जवाब देना है। हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने संयुक्त पैमाइश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसीलदार लक्सर चंद्रशेखर वशिष्ट ने हाईकोर्ट का आदेश मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि संयुक्त पैमाइश के लिए लक्सर तहसील की टीम गठित की जा रही है। बिजनौर तहसील से संपर्क कर उनसे भी टीम गठित कराई जाएगी। दोनों टीमो की आेर से फरवरी से पहले पैमाइश कर विवाद का निपटारा किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *