बीते कुछ महीनों से पुलिस की सर दर्द ही बना मोटरसाइकिल चोर गैंग आखिर गिरफ्त में आ ही गया जिनके पास से 21 मोटरसाइकिल और बीते 15 दिनों से करीब 40 चोरी चोरी मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल को एक-एक कर ठिकाने लगाने की फिराक में है मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा कर शानतरशाह रोड पर मोबाइल टावर के पास खंडर से 21 मोटरसाइकिल सहित चार अभियुक्तों को दबोचा गया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम मुकुल कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी हरी सिंह चोक भैन्सवाल रोड थाना नूरवाला जिला पानीपत हरियाणा हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल जिला हरिद्वार। संजू कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर जिला बिजनोर उ० प्र० हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल जिला हरिद्वार। आसिफ पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम- बहादरपुर जट थाना पथरी, जिला हरिद्वार। आश मोहम्मद पुत्र अल्ताफ नि० ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार बताया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिडकुल से जॉब छूटने के बाद कैसे भी करके पैसे कमाने हेतु अपने साथी सोनू के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का सरगना मुकुल (जो पूर्व में थाना सिडकुल से जेल जा चुका है) ने अपने सिडकुल के साथी सोनू, आसिफ और आसिफ का जीजा आश मोहम्मद के साथ मिलकर सारी योजना तैयार की थी। सभी की एक जैसी सोच/संगत होने के कारण जल्दी ही इन सभी की आपस में दोस्ती हो गई। लोकल होने के नाते रेकी करने और चोरी की मो0 सा0 को बिकवाने की जिम्मेदारी आसिफ और आश मोहम्मद को मिली थी। इनके द्वारा बरामद की गई सभी मोटरसाइकिल सिडकुल, बहादराबाद व रानीपुर के औद्योगिक क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी।
इतने बड़े स्तर पर सफलता मिलने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा बहादराबाद पुलिस की सराहना की गई। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पर गढ़वाली दी जाएगी डीआईजी द्वारा पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की गई।
पुलिस टीम-
श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद
उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शान्तरशाह
उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 जगमोहन सिंह, उ0नि0 विजय प्रकाश
का0 दिनेश चौहान, का0 मोहर सिंह, का0 विपिन सकलानी, का0 सुशील चौहान, का0 अमित भट्ट, काo सुनील चौहान, का0 विकास थापा, का0 पंकज ध्यानी, HG 4425 मनोज गुप्ता