हरिद्वार/ कालू।
चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया और सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। देश—विदेश से श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। यात्रा सीजन में भीड$ बढ़ने के कारण जाम की स्थिति भी बनने लगी है। इसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़कों के किनारे खडी गाड़ियों और दुकानों को हटाकर चालान करने की कार्रवाई की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। होटल और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही चालान की कार्रवाई भी की गई है। व्यापारियों से वार्ता कर आगे अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।
पंचपुरी ई रिक्शा महासंघ के महामंत्री राजू मनोचा ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। राजू मनोचा के अनुसार शिवमूर्ति चौक के पास उनसे पुलिस द्वारा अभद्रता की गई, और उन्हें बेवजह थोड़ी देर के लिए हिरासत में भी लिया गया। राजू मनोचा के समर्थन में हरिद्वार की कई टैक्सी, टैम्पो और अटो ई रिक्शा यूनियन आ गईं। सभी ने रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर बैठक कर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यूनियनों के पदाधिकारियों का कहना है कि मामले की शिकायत वे एसएसपी से करेंगे और जिस तरह शहर की यातायात व्यवस्था सही करने के नाम पर पुलिस तानाशाही कर रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर सुभाष जैसल, राजू मनोचा, सत्य नारायण शर्मा, नवीन तेश्वर, कपिल विश्नोई, रवि शर्मा, परमिंदर सिंह, प्रेम कुमार, गोपाल साहू, गोपाल राठौर, जगदीश भारद्वाज, आदित्य झा, सुभाष सिंह, विशाल गोस्वामी, प्रिंस लोहाट, शिवम बिष्ट, मोनिका यादव मौजूद रहे।