उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दुकानदार से तीन लाख लूटे

– पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दुकान से लौट रहे दुकानदार को सरेराह रोक कर तमंचे की नोक पर नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पीडि़त दुकानदार ने बदमाशों का पीछा भी किया पर कुछ ही दूरी पर आेझल हो गए। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। बदमाशों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन लगाया गया है।
सिडकुल थाना अंतर्गत ग्राम रोशनपुरी में निवासी रवि गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता की ब्रह्पुरी स्थित किराना की दुकान है।  गत रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में एक युवक ने सरनेम बोल कर आवाज लगायी। आवाज सुनकर दुकानदार ने मोटरसाइकिल रोक ली। तभी वह युवक दुकानदार के पास आया और तमंचे सटा कर गोली मारने की धमकी दी। इसी दूसरा बाइक सवार युवक आया और दुकानदार के हाथ से बैग छीन लिया। गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक में बैठ कर फरार हो गए। बैग में करीब तीन लाख की नगदी, मोबाइल फोन के अलावा दुकान की चाबी भी थी। पीडि़त दुकानदार ने कुछ दूर बदमाशों का पीछा किया पर वह फरार होने में सफल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिह भंडारी ने बताया कि पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वारदात को अंजाम देने वाले आसपास के रहने वाले हैं जिन्हें दुकानदार के घर लौटने वाले मार्ग की जानकारी थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *