Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

बिना पानी की पुलिया बनाकर की सरकारी धन की बरबादी

बहादराबाद।
जागरूक ग्रामीणों ने शिकायत कर सरकारी धन की बरबादी को रोकने का प्रयास किया। शिकायत में बताया गया कि जनपद हरिद्वार मुख्यालय को जोड$ने वाला मुख्य मार्ग जो बहादराबाद से रोशनाबाद, सिडकुल औद्योगिक इकाई से गुजरता है। उक्त मार्ग सें प्रतिदिन हजारों श्रमिक अपने रोजगार के लिये गुजरते है एवं अनेको व्यक्ति कोर्ट कचहरी, कलेक्ट्रेट के कामकाज के लिये इसी मार्ग का प्रयोग करते है। किस प्रकार प्रशासन आम जन की सुरक्षा के साथ लापरवाही करते है और जनता के धन की लूट मचाते है। एक चित्र में जेसीबी मशीन सड$क की खुदाई कर रही है, वह स्थान सिडकुल मुख्य मार्ग रैंकर हास्पिटल के सामने का है। वहां जनता के धन की बर्बादी हो रही है। अवगत कराना चाहता हूं ये एक पुरानी पुलिया है जो थोड$ी क्षतिग्रस्त हो गई थी जो कम खर्च में भी ठीक हो सकती थी। उक्त पुलिया का कोई महत्व भी नही है इसके अंदर से कोई पानी नही बहता है। यह पुलिया दोनों आेर से बंद पड$ी है। मगर अधिकारियों ने इसको नया बनवा दिया। जिससे मार्ग से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्कत उठानी पड$ती है। वहीं कुछ दूरी पर बहादराबाद गंग नहर से लगभग 6 महीनों से लोहे की रेलिंग गायब है। हजारो व्यक्ति प्रतिदिन यहां से निकलते है कोई बड$ी घटना भी हो सकती है। मगर इस पर किसी अधिकारी की नजर नही पड$ी। जो बेहद निंदनीय एवं बड$ी लापरवाही का संकेत है। प्रशासनिक अधिकारियों के भी संज्ञान में यह मामला शिकायत पत्र प्रेषित कर किया गया है। शिकायत देने वालो में विशाल चौहान, बल सिंह चौहान, जय सिंह, पंकज कुमार, अनिल कुमार, अतुल कुमार, भूरा आदि शामिल है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *