हरिद्वार

24 घंटे का अल्टिमेटम, लुटेरे नही आए गिरफ्त में तो कई पर हो सकती है कार्यवाही

सरेआम लूट प्रकरण में एसएसपी सख्त

बीते गुरुवार को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 2 में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद अपराधियो का गायब हो जाना जनपद के आलाधिकारियों को नागवारा लग रहा है जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह बड़े एक्शन के मूड में है।

घटना के खुलासे को लेकर गंभीर एसएसपी द्वारा गुरुवार देर रात सीआईयू एवं थाना पुलिस के चुनिंदा ऑफिसर के साथ घटना के विभिन्न एंगल को लेकर आयोजित बैठक में गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। जहां एक ओर बैठक में पहले से रवाना की गई पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तो वहीं नई पुलिस टीमों का भी गठन/रवाना किया गया।

कई घंटे चली बैठक में एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को घटना के खुलासे हेतु स्पष्ट लहजे में 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा की स्थिति में कई पर गाज गिरनी तय है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *