हरिद्वार।
पुलिस भले ही हत्यारों की नुमाइश करने पर लगाम लगाने के लिए शिकंजा कस रही पर सोशल मीडिया में हथियार का प्रदर्शन करने का कम नहीं हो रहा। हाल ही में सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो वायरल करने का नया मामला सामने आया है । तमंचा लहराने वाला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया में तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाली की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला एक युवक सोशल मीडिया में तमंचा लहराते हुए फोटो डालना उसके लिए भारी पड गया। युवक ने तमंचे के साथ फोटो फेसबुक व इंस्टाग्राम में फोटो डाला हुआ था। देखते ही देखते फोटो वायरल हो गया । कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो डालने का मामला संज्ञान में आया है। जांच करने के बाद फोटो डालने वाले की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।