हरिद्वार।
नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा विधायक विकास करने में नाकाम रहे हैं। हरिद्वार में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। सरकारी अस्पताल केवल रेफर सेंटर बन कर रह गए हैं। उत्तरी हरिद्वार में कालेज और अस्पताल के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा हैं। आनन फानन में शुरू किए गए कालेज में पर्याप्त व्यवस्थाएं तक नहीं है। जबकि अस्पताल का निर्माण भी चुनाव घोषित होने के बाद शुरू किया गया। मेडिकल कालेज का निर्माण भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। किट्टी प्रकरण, लाईब्रेरी घोटाला हरिद्वार की जनता भूली नहीं हैं। निर्वाचित मेयर को काम नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच साल बनाम बीस साल के आधार पर हो रहे चुनाव में उठ रहे सवालों से विधायक बौखला गए हैं और उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बैरागी कैम्प में प्रचार के दौरान सुनियोजित तरीके से हंगामा कराया गया। लेकिन जनता सब समझती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन रहने के दौरान उनके प्रयासों से मेला अस्पताल का निर्माण हुआ। ज्वालापुर में तीस बेड का अस्पताल बना। भल्ला कालेज में स्पोर्टस स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट बने। बाहरी बताए जाने के सवाल पर उन्होंने सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उन्हें बाहरी बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। कहा कि विद्यार्थी बनकर हरिद्वार में पढने आए थे। शिक्षा पूरी करने के बाद यहीं के हो गए। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए। विपक्षी को चुनाव प्रचार करने से रोकना लोकतांत्रिक परंपराओं का हनन है। उन्होंने कहा कि पूरा शहर नशे की चपेट में है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस दौरान महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पाण्डेय, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, संजय शर्मा, संतोष शर्मा, नईम कुरैशी, धर्मपाल ठेकेदार, नितिन तेश्वर आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।