उत्तराखंड हरिद्वार

ब्लाक में अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कर्मचारी पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप

हरिद्वार।
मामला जनपद के खानपुर ब्लाक का है। जहां सोमवार दोपहर कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी बाहर से एक कर्मचारी अंदर आता है और उनके ऊपर हमला कर देता है। अचानक हुए हमले से अधिकारी अपना बचाव नहीं कर पाते। इतने में ही हाय—हल्ला होने पर बाहर से लोग अंदर आ जाते हैं और बमुश्किल मारपीट करने वाले कर्मचारी को पकडकर बाहर ले जाते हैं।

https://youtu.be/Mk425VLcybo

यह सब कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था। जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वही ब्लाक के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने खानपुर थाना प्रभारी को अपनी शिकायत देकर बताया कि रोजगार सहायक जितेंद्र सहवाग उनके कक्ष में आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्र में बताया कि जितेंद्र सहवाग ने शराब पी रखी थी। शिकायती पत्र में बताया गया कि सहवाग ने उनका लैपटाप उठाकर कनिष्ठ सहायक अभियंता सचिन के टेबल पर पटक दिया। उनके घडी और चश्मा तोडकर मोबाइल छीन लिया । बोला की रिकर्डिंग क्यों कर रहे हो। इसके बाद उसने विकासखंड के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के सामने मारपीट कर दी। उप कार्यक्रम अधिकारी ने खानपुर थाने में तहरीर देकर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में जब मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कहा गया है, आरोपी संविदा कर्मचारी है। कहा कि किसी को भी किसी के ऊ पर हाथ उठाने का कोई अधिकार नहीं है। नियमानुसार उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *