लक्सर।
दाबकी महेश्वरी गांव के पास बदमाशों और ग्रामीणों में मुठभेड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्षेत्र में देर रात तक बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की, किन्तु बदमाशों का कुछ पता नही चल सका।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दाबकी कला गांव में विगत शाम से देर रात तक पुलिस महकमे में हड$कंप मचा रहा, क्योंकि शाम के वक्त पुलिस को सूचना मिली थी कि लगभग दर्जनभर अज्ञात बदमाशों द्वारा गांव में फायरिंग की जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। मगर कई घंटों तक चली कांबिंग के बावजूद बदमाशों का कोई सुराग हाथ नही लग सका।
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले चोरों द्वारा इसी गांव में एक साथ 9 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। तब से ग्रामीण खौफजदा हालत में हाथ में लाठी डंडे लेकर मुस्तैद रहते है। बताया गया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश अभी भी क्षेत्र में सक्रिय है। देर रात भी अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए एक बार फिर से बदमाशो का गैंग आ धमका। मगर ग्रामीणों को भनक लगने पर जब शोर-शराबा हुआ तो चोर गैंग के लगभग दर्जनभर बदमाशों द्वारा ग्रामीणों की आेर फायरिंग शुरू कर दी गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू की गई मगर कोई सफलता हाथ नही लग सकी।