हरिद्वार।
रानीपुर पुलिस ने गश्त के दौरान शिवालिक नगर के पास से स्कूटी सवार किशोर समेत दो को देशी पिस्टल व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें किशोर को किशोर न्याय बोर्ड व युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी अपने सहयोगी कॢमयों के साथ बीती रात गश्त पर थे। इसी दौरान शिवालिक नगर के समीप भेल ग्राउंड के पास स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। स्कूटी सवार भाग निकले। संदेह होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर एक युवक के पास से देशी पिस्टल 3२ बोर एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व दूसरे से 3१५ बोर का तमंचा समेत एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपितों को पकड$ कर कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान एक नाबालिग निकला, दूसरे ने अपना नाम कन्हैया उर्फ हनी पुत्र श्याम सुन्दर झा निवासी ब्रहापुरी कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है। आरोपी युवक ने हथियार लेकर क्षेत्र में घुमने की मंशा को जाहिर नहीं कर पाए। पुलिस ने किशोर को अपने संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड व दूसरे आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।