हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में वन गुर्जरों की भैंस चोरी करते हुए पांच चोरों को रंगेहाथों पकड$ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल लोडर वाहन को सीज कर दिया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बशीर पुत्र युसुफ लूडो क्लब के पीछे भेल सेक्टर चार में रहने वाले ने डेरा बनाया हुआ है। पशु पालन करते हुए दूध का काम करते हैं। शुक्रवार की तडके दो भैंस डेरे से चुरा ली गई। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद अपने साथियों से संपर्क किया। इसके बाद शाकुंबरी आटो मोबाइल्स हिल बाईपास रोड नदी किनारे पहुंच गए। लोडर वाहन (छोटे हाथी) में भैंस लादते हुए पांच लोग दिखे। इसके बाद सभी ने उन्हें घेरकर पकड$ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहित निवासी खड$ंजा कुतुबपुर लक्सर, लकी निवासी नूरनगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, दीपक निवासी नूरनगर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर, अमित निवासी ग्राम लालचंद वाला थाना खानपुर व राजन निवासी ग्राम लालचंद वाला थाना खानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की दो भैंस और घटना में इस्तेमाल लोडर वाहन बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।