हरिद्वार।
दिल्ली से दोस्तों के साथ आया युवक हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करते समय सिर पत्थर से टकरा गया। जिससे वह अचेत हो गया। दोस्त तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कॢमयों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। दोस्तों से पूछताछ करने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दे दी।
हरकी पौड$ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड$ी ने बताया कि दोस्तों के साथ हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान गंगा में छलांग लगाते युवक सिर नीचे पत्थर से टकराने से बेहोश हो गया। जिसको उसके साथी तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त विक्की (26) पुत्र भोले शंकर निवासी कुशकनगर कांजीपुर दिल्ली के रूप में हुई है। दोस्तों से पूछताछ के बताया कि चारों दोस्त विक्की, प्रवीण कुमार, राहुल व संजय तिवारी दिल्ली की कम्पनी में कार्यरत है। जोकि किसी काम के सिलसिले में पंतजलि योगपीठ आये थे। वहां से काम निपटाने के बाद चारों दोस्त हरकी पौड$ी स्नान के लिए पहुंच गये। जहां पर स्नान के दौरान विक्की का सिर गंगा में पत्थर से टकराने पर घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।