Uncategorized

ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप, तहसील में किया प्रदर्शन

फोटो—
लक्सर।
दो गांवों के बीच हुए जमीनी विवाद पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से नाराज सैकड$ों ग्रामीण लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम द्वारा उन्हें न्याय दिलाए जाने के आश्वासन पर ही ग्रामीण शांत हुए।
लक्सर तहसील में अचानक उस वक्त पुलिस और प्रशासन में हड$कंप मच गया जब अचानक खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर बेला और माडाबेला गांव के सैकड$ों ग्रामीणों का हुजूम लक्सर एसडीएम दफ्तर के बाहर जा पहुंचा। इस दौरान सैकड$ों महिलाआें बच्चों सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस—प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा।  प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि खानपुर पुलिस द्वारा अचानक शेरपुर बेला गांव में पहुंचकर उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निहत्थे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर उन पर बुरी तरह कहर बरपाया है। पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के दौरान अनगिनत ग्रामीण लहूलुहान हो गए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं तहसील परिसर में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को बामुश्किल समझा—बुझाकर ग्रामीणों के प्रतिनिधित्व के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनकर उनसे उनकी शिकायत समझने के प्रयास किए। बाद में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह एसएसपी से बात कर उन्हें न्याय दिलाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *