Uncategorized

रिकवरी एजेंट ने युवक से मारपीट कर कार छीनी

– पुलिस ने तीन को नामजद कर चार अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार ।
कोतवाली नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिकवरी एजेंट ने अपने साथियों के साथ बैंक मैनेजर के कहने पर युवक से मारपीट कर कार का छीन कर ले गया । कार में बैक में रखी नगदी व सोने की जेवरात भी थे । पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिकवरी एजेंट समेत बैंक मैनेजर समेत चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है ।
कोतवाली नगर अंतर्गत रोडी बेलवाला स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून की कार के आगे रिकवरी एजेंट ने अपनी कार खड$ी कर दी । कार से उतर कर अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल को कार से बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। कार में विशाल की बहन नीतू अरोड$ा को भी बाहर निकाल दिया। कार में रखे बैग में कागजात समेत रिकवरी एजेंट कार को अपने साथ ले गया । पीडित विशाल शर्मा ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर रिकवरी एजेंट व बैंक मैनेजर के लूट का  मुकदमा दर्ज कराया है । तहरीर में जानकारी दी कि वह अपनी बहन नीतू अरोड$ा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ला रहा था। रिकवरी एजेंट ने अपने साथियों के साथ बैंक मैनेजर के कहने पर कार छीन कर ले गए ।़ कार में रखे बैग में पांच हजार की नगदी व सोने की जेवरात के अलावा अन्य कागजात भी थे। कार में बहन का बैग भी रखा हुआ था । कार 2018 में एचडीएफसी बैंक से 4.45 लाख रुपए में फाइनेंस करवाई थी जिसकी  हर महीने किस्त अदा कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिकवरी एजेंट समेत बैंक मैनेजर के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घटना जुलाई 2023 की बतायी जा रही है। रिकवरी एजेंट संदीप चौधरी, बैंक प्रबंधक गुलशन व मनीष अरोड$ा को नामजद करते हुए चार अज्ञात के विरुद्ध लूट की थारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *