हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में अकेली किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।आरोपी ने पूर्व में भी ऐसी हरकत की थी, उस वक्त आरोपी की मां ने माफी मांगते हुए पुलिस में शिकायत करने से रोक लिया था। पीडिता के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी रिश्तेदारी में कनखल गये थे। जब वह देर शाम को वापस घर लौटे तो कमरे से उनकी नाबालिग बेटी के चिखने चिलाने की आवाज आ रही थी। बेटी की आवाज सुनकर वह कमरे में दौड़े तो देखा कि पडौसी युवक उनकी बेटी को नीचे गिराकर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पीटाई करते हुए कोतवाली लाया गया है। पिता ने आरोप लगाया हैं कि
एक साल पहले भी आरोपी युवक ने नाबालिग बेटी के साथ ऐसी हरकत की थी। तब आरोपी की मां ने माफी मांग कर पुलिस में
शिकायत करने से रोक दिया था। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।