Uncategorized

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने टीबी रोगियों को वितरित की पोषण किट

हरिद्वार।
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही नि:क्षय परियोजना के अंतर्गत बहादराबाद में टीबी रोगियों को अनुपूरक पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर इंडियन आयल कॉरपोरेशन के  अनुराग आनंद ने बताया कि जनपद के 340 टीबी रोगियों को पोषण हेतु गोद लिया गया है। जिसके अंतर्गत 6 माह तक चलने वाले इनके इलाज के दौरान इनको पोषण किट द्वारा पोषक तत्व प्रदान किए जाएंगे। जिससे इन मरीजो को टीबी के इलाज में मदद मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष दत्त ने कहा कि इंडियन आयल द्वारा दी जा रही पोषण किट द्वारा टीबी रोगियों के इलाज में बहुत सहायता प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम में कुल 30 मरीजों ने पोषण किट प्राप्त की। रजत शहरी ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा टीवी के मरीजों को पोषण किट बांटने में सहयोग किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष शर्मा, अभिषेक कुमार, शाहनवाज आदि ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *