https://youtu.be/WiiCbxZXocs
हरिद्वार।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय हरिद्वार दौरे के दौरान सर्वप्रथम जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि अगस्त 2023 तक कॉलेज की एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। 2024 कॉलेज पूरा तक बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने कहा कि इसके बनने से क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा साथी यहां पर पढ़ने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को भी लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए आश्वस्त है इस कॉलेज के बनने से हरिद्वार की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा 500 बेड के अस्पताल में उच्च कोटि की आधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सवालो के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। हमारे द्वारा किए गए कार्यों से प्रसन्न जनता दोबारा मौका दे रही है। यह 10 मार्च को क्लियर हो जाएगा उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई अंतर कलह नहीं है सब एकजुट है। उन्होंने कहा कि जिस से भी बात करनी है वह पार्टी फोरम पर बात करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिहर आश्रम में जाकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से आशीर्वाद लिया एवं मंत्रणा की।