हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में होटल व ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाने
वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक ढाबे को अवैध रूप से बार संचालित करते हुस पकडे है। पुलिस ने ढाबा स्वामी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस क्षेत्र में अभियान चलाते हुए अवैध बार संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने जुर्स कंट्री के पास अन्नपूर्णा मैगी ढाबा में अवैध तरीके से शराब पिलाते हुए ढाबा स्वामी को दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम
दिलीप कुमार पुत्र सीतल राय निवासी टोला सनीमा थाना बख्तियारपुर पटना बिहार हाल नया गांव ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।