लक्सर।
जैनपुर खुर्द गांव में विगत दिन गोकशी का विरोध करने पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों और लाठी डंडों से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। तथा मारपीट कर उसके दांत तोड दिए। पीडित द्वारा उक्त घटना की शिकायत किए जाने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में विगत दिन एक ग्रामीण द्वारा गोकशी का विरोध करने पर कुछ लोगों द्वारा उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जैनपुर खुर्द गांव निवासी दिलशेर ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि विगत दिन गांव के कुछ पड$ोसी गोकशी को अंजाम दे रहे थे जिसकी भनक लगते ही इसका विरोध किया गया तो गोकशी कर रहे विपक्षी उल्टा उस पर ही भडक उठे और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपितों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों के अलावा लोहे की रोड से लैस होकर उस पर हमला कर कर दिया। वही हमले में विपक्षियों द्वारा पीडित का दांत भी तोड दिया गया है।
बताया गया है कि इस दौरान मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे लोगों ने किसी तरह हमलावरों के चंगुल से उसकी जान बचाई। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विपक्षी उसे जान से मारने की धमकी देकर गए है। आरोप लगाया गया है कि विपक्षी आदतन गोकशी के पेशेवर अपराधी है। जिनके खिलाफ पूर्व से ही लक्सर कोतवाली में मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं वहीं पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।