हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल की टीम ने सिडकुल स्थित हीरो मोटर कर्प कंपनी में एक साइबर जन—जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोतवाली नगर पुलिस ने विद्यालय में छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी के लगभग सात सौ अधिकारी एवं कर्मचारियों को वर्तमान समय में घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध आनलाइन ठगी, फिङ्क्षशग, सोशल मीडिया फ्राड, बैंङ्क्षकग धोखाधड$ी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कर्मचारियों को साइबर अपराध से बचाव के प्रभावी उपायों जैसे सुरक्षित पासवर्ड का प्रयोग, अज्ञात ङ्क्षलक पर क्लिक न करना, आेटीपी साझा न करना, संदिग्ध काल से सतर्क रहना आदि के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित नागरिक सुरक्षित समाज की अवधारणा को सशक्त बनाना रहा। साइबर क्राइम सेल ने जन—जागरूकता अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

वहीं कोतवाली नगर पुलिस ने नशा मुक्ति, साइबर अपराध उन्मूलन एवं यातायात नियमों के संबंध में जन—जागरूकता अभियान का आयोजन किया। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर, मायापुर में एक जन—जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्र-छात्राआें को लगातार बढ$ रहे साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव एवं उसकी रोकथाम तथा यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में लगभग 15 विद्यार्थी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

















































