हरिद्वार/ कालू वर्मा।
मुरादाबाद रेल मंडल के यात्रियों को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। इस बार यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए चलेगी। मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर इसका ठहराव रहेगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम ट्रेन यात्रियों को जल्दी पहुंचाने के साथ—साथ एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। बताया कि इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन देहरादून से लखनऊ के बीच कई घण्टो का फासला कम हो जाएगा। जिस तरह से आज आप देख सकते हैं कि देश में खासकर अयोध्या में राम मंदिर के बनने के बाद भगवान श्री राम के दर्शनो हेतु देश भर से हमने लगभग 300 से ज्यादा ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई है। जिससे करीब साढे तीन लाख से अधिक श्रद्धालु भक्तो ने प्रभु राम के दर्शन किये है। श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन उत्तराखण्ड के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सौगात है। आज देवभूमि से वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है बहुत हर्ष का विषय है। वही यात्रा कर रहे यात्रियों ने भी कहा कि अब 12 घंटे का सफर मात्र 5 घंटे में कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों ने देश के प्रधानमंत्री को शुभकामनाए दी। वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित किये गये। जिसमें नन्हें मुन्नों और शिक्षकों द्वारा भगवान राम दरबार का प्रदर्शन कर कई भजनां और देशभक्ति के गीतो पर अपनी प्रस्तुती दी। वहीं एक छात्र द्वारा प्रधानमंत्री के वर्चुअल भाषण के दौरान उनका स्कैच भी बनाया गया। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महामंत्री आशुतोष शर्मा, मंत्री आशु चौधरी सहित सैकडो लोगो ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना।