घर खाली न करने पर दी हत्या की धमकी
पीडि़त की तहरीर पर पांच के विरुद्ध केस
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर खाली करने को लेकर रिक्शा चालक भतीजे के चाचा ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारपीट की। गाली—गलौच करते हुए घर खाली न करने हत्या करने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चाचा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सुहेल निवासी ग्राम दादुपुर गोविंदपुर ने तहरीर दी कि छह जून को उसकी मां फिरदौस, छोटा भाई साहिल घर पर थे। वह ई-रिक्शा चलाने के लिए गया था। तभी चाचा साजिद, शाहिद और रिजवान व उनका भांजा फहीम निवासीगण ग्राम दादुपुर गोविंदपुर ने आकर धमकी दी कि घर को खाली कर दिया जाए। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की गई। जिसमें उसकी मां और भाई घायल हुए और इस मामले में तहरीर पुलिस को दी पर इसी बीच समाज के जिम्मेदार लोगों ने बाद समझौता करा दिया था। 11 जुलाई को उसके पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। पिता की मौत के बाद कुछ समय तक चाचा की आेर से कोई दबाव नहीं बनाया गया। 22 जुलाई दोबारा से घर को खाली करने के लिए कहने लगा। एेसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।