हरिद्वार।
मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में उदयन शालिनी फेलोशिप हरिद्वार चैप्टर के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसका विषय “कार्यवाही में तेजी लाना” था। इस अवसर पर शालिनीयो के द्वारा अलग अलग गतिविधियां हुई जैसे कार्यक्रम में कुछ नया दर्शाते हुए, इस बार महिलाओं के अलग अलग रूप फैशन शो के द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र जैसे शिक्षिका, जर्नलिस्ट, जज, डॉक्टर ,ग्रहणी, इंजीनियर एवं समाज सेविका, सी.ए. आदि महिलाओं की भागीदारी जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए यह संदेश दिया कि “महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है।
” यू.एस.एफ उतरी क्षेत्रीय प्रबंधक रितु खुराना ने यू.एस.एफ कार्यक्रम के बारे में बताया । कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए हरिद्वार चेप्टर की संयोजक रूपल अरोड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय पर बातचीत की ओर इसके बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में मिस रितु खुराना (यूएसएफ उत्तरी क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक), मिस सिमरनजीत कौर (सिविल जज (एस.डी.)/सचिव डी.एल.एस.ए.), डॉ. अर्चना (बाल रोग विशेषज्ञ और भारतीय वायुसेना में पूर्व सैनिक), मिस बीटा गर्ग (न्यू सेंट थॉमस अकादमी की प्रिंसिपल), मिस गीता शर्मा (बाल देखभाल और सामाजिक कल्याण विभाग), डॉ. प्रवेश तोमर (प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष), डॉ. राधिका नागरथ (चिन्मया एजुकेशन सोसाइटी की संयुक्त सचिव, प्रसिद्ध लेखिका और पत्रकार), डॉ. प्रिया आहूजा (फिटनेस कोच और फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. स्वाति मिश्रा (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और प्रेरक वक्ता), मिस संगीता (डी.एल.एस.ए. में पैनल एडवोकेट), मिस रूपल अरोड़ा (एफ एच आई सी की मालिक और हरिद्वार संयोजक), मिस सीमा (एडवोकेट और हरिद्वार चैप्टर की कोर ग्रुप सदस्य) , डॉ. संध्या वैद (प्रोफेसर और हरिद्वार चैप्टर की कोर ग्रुप सदस्य), मिस दीपा (कार्यक्रम समन्वयक), सिमरन (सहायक कार्यक्रम समन्वयक), कार्यक्रम मे 145 छात्राये (शालीनिया) और पूर्व शालिनी भी उपस्थित रही। शालिनीयो ने इसमें बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में भाग लिया।