उत्तराखंड हरिद्वार

ट्रस्ट ने स्कूल में शिविर लगाकर किया नेत्र परीक्षण

हरिद्वार।
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल द्वारा ग्राम दादूपुर गोविंदपुर बहादराबाद में स्थित द्रोणाज दीक्षा पब्लिक जूनियर स्कूल में  निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में सैकडो मरीज ने अपनी आंख की जांच कराई। जिसमें से 18 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के निकले। शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की।
इस मौके पर डा. पूनम गुप्ता ने कहा कि हमारा ट्रस्ट समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस शिविर में लगभग 172  लोगों ने जांच कराई। उन्होंने कहा कि द्रोणाज स्कूल के प्रयास के कारण स्थानीय निवासियों को नेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागृत किया गया। शिविर में ट्रस्ट के फाउंडर अध्यक्ष डाक्टर पूनम गुप्ता, प्रीति, नागेंद्र सिंह सिसोदिया (अप्टोमेट्रिस्ट) व विद्यालय के सदस्य शालिनी वर्मा (डायरेक्टर), अमित वर्मा, मंजू रानी, अर्चना वर्मा, शबनम, अंजली पाण्डेय, संध्या कश्यप, अंजली दीक्षित, अभय सिंह, प्रियंका सिंह, अर्शी बनो, सपना शक्करवाल, राखी व पूजा का सहयोग रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *