लक्सर।
विगत रात सुल्तानपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है। तथा उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान व तीन हजार रुपये भी बरामद कर लिए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी साहिब मलिक पुत्र शेर अली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर कुछ जरूरी कागजात व तीन हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियों की पहचान की। तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरो को भी लगाया गया। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अपने अथक प्रयासों व मुखबिर की सूचना पर घटना के 12 घंटे बाद ही आरोपितों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से चोरी किए गए तीन हजार रुपए व उनकी निशानदेही पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। पकडे गए आरोपितो ने अपना नाम पता जीशान पुत्र असलम, राशिद पुत्र इस्माइल व इकराम पुत्र हमीद निवासी ग्राम सुल्तानपुर बताया है। पुलिस ने आरोपितो को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।