– पुलिस ने दो दिन में किशोरियों को किया बरामद
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से दो किशोरियों को बहला—फुसला कर भगा कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। किशोरियों को बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के विरुद्ध किशोरी के परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एक किशोरी को मुजफ्फरनगर बस अड्डे से जबकि दूसरी को बिजनौर से बरामद किया।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अलग—अलग मोहल्ले में रहने वाली दो सहेलियां घर से मंदिर जाने की बात बोल कर गई थी। देर सायं तक भी वापस नहीं आयी तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश करने के बाद पुलिस में तहरीर देकर दोनों केे लापता होने का दो दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले जांच शुरु की गयी। क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों किशोरियों को एक युवक के साथ जाते देखा। युवक के बारे में जानकारी जुटाई गयी। मोबाइल फोन को सर्विलांस लगाकर एक किशोरी को मुजफ्फरनगर बस अड्डे से बरामद कर लिया। किशोरी को लाकर पूछताछ करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दूरी किशोरी के बारे में जानकारी मिली कि वह युवक के साथ बिजनौर गई है। पुलिस टीम बिजनौर गई और आरोपी की तलाश में अलग—अलग स्थानों पर दबिश दी। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर किशोरी को बरामद कर लिया। पकड़े गए शोएब पुत्र बजीरा निवासी ग्राम औरंगाबाद शकूरपुर थाना मण्डावर बिजनौर उत्तर प्रदेश को हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी को कानूनी कार्रवाई करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।