हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देेहरादून से आ रहे छात्रों की मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने साहस का परिचय देते हुए बाइक में लगी आग को बुझा कर छात्रों को सुरक्षित बचा लिया। छात्रों ने कांस्टेबल की इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की गई।
नगर कोतवाली अंतर्गत सप्तऋषि पुलिस बैरियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहरादून की आेर से आ रही मोटरसाइकिल में अचानक आग की लपटें उठने लगी। डायवर्जन ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिस कांस्टेबल रितेश कुमार ने बाइक में आग की लपटें देख ली। कांस्टेबल ने बाइक को रुकवा कर तत्काल युवकों को नीचे उतरवा कर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बाइक में आ रहे दोनों युवक देहरादून स्थित ग्राफिक एेरा कालेज के छात्र थे। छात्रों ने कांस्टेबल के साहसिक कार्य की जमकर तारीफ की गई। छात्र देहरादून से किराए में मोटरसाइकिल लेकर हरिद्वार आ रहे थे। आग लगने की वजह ओवरलोडिंग मानी जा रही है।