उत्तराखंड

दबंगों ने युवक पर किया पथराव, ग्रामीणों पर बरसाए लाठी डंडे

परिजनों ने बताया गायब है युवक, बरामदगी की मांग
लक्सर।
प्रतापपुर गांव के पास स्थित स्टोन क्रशर से 50 हजार रुपए लेकर लौट रहे युवक पर कुछ दबंग लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की सूचना पर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों पर भी दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान ग्रामीण उल्टे पांव वापस भाग खड़े हुए। इस दौरान उनमें से एक युवक कहीं गायब हो गया। इसकी सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई तथा गायब हुए युवक की इधर-उधर तलाश की गई, किंतु उसका कुछ पता नही चल सका। बाद में सुबह ही ग्रामीणों ने लक्सर कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लिखित तहरीर देते हुए गायब हुए युवक को बरामद कराने व आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में खनन से जुड़ी अनगिनत घटनाएं चर्चाआें में बनी हुई है। विगत दिन किसानों पर अवैध खनन रोकने के लिए तैनात निजी कंपनी द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया था, मगर शुक्रवार की रात्रि में ही फिर से ठीक उसी तर्ज पर अब एक ही गांव के खनन कारोबारियों के बीच आपसी झगड़ा और फायरिंग का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह ही लक्सर कोतवाली परिसर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक इस झगड़े के पश्चात से एक युवक के गायब होने की बात भी सामने आ रही है। जिसकी बरामदगी की मांग लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कर हंगामा किया गया। पुलिस से आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।
शनिवार सुबह करीब दस बजे प्रतापपुर गांव की महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों की भीड लक्सर कोतवाली परिसर पहुंची। ग्रामीणों के मुताबिक प्रतापपुर गांव के निकट स्टोन क्रशर पर एक समाज के दो युवक अपना पैसा लेने के लिए पहुंचे थे, जैसे ही युवक 5 हजार रुपये लेकर घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में खड़े कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। जिसमें एक युवक घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया। घायल युवक द्वारा गांव में सूचना दिए जाने पर उसके परिवार के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया। अचानक ही मारपीट किए जाने से ग्रामीण उल्टे पांव वापस भाग खड़े हुए। इस दौरान उनमें से एक युवक मोहित कही गायब हो गया। उक्त मामले की रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी गई तथा गायब हुए युवक की इधर-उधर काफी तलाश की गई, किंतु उसका कुछ पता नही चल सका। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपितों द्वारा उन पर तमंचो से फायरिंग भी की गई।
वही दूसरी और झगड़े में गायब हुए युवक के परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उसके पास 5 हजार रुपए भी थे। उन्होने तहरीर में गांव के ही के छ लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने तथा गायब हुए युवक को शीघ्र ही बरामद किए जाने की मांग की है। वहीं पीड़ित पक्ष की आेर से भाकियू नेता भी लक्सर कोतवाली पहुंच गए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष सुनील चौधरी के मुताबिक इस विवाद को लेकर उन्होंने लक्सर कोतवाल से मुलाकात की है। कोतवाल ने उन्हें बताया कि मौके पर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस को रवाना कर दिया गया है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया गया है। जबकि पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने की कोई पुष्टि नही की जा सकी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *