राजनीति हरिद्वार

विधायक पर लगाये गंभीर आरोप, बयान हुए दर्ज

हरिद्वार।

अपने ब्यानो से चर्चाओ मे रहने वाली हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना कर करीब एक वर्ष पहले से प्रचार में जुटी भावना पांडेय ने जनपद के एक विधायक पर कई लड़कियो से रेप करने के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक पेंड्राइव प्राप्त हुई है, जिसमे विधायक एक अज्ञात युवती से अश्लील हरकते करता नजर आ रहा है, जिसकी वो फॉरेनसिक जांच की माँग करती है। ताकि समाज के सामने विधायक की घिनौनी हरकत उजागर हो सके।
उल्लेखनीय है कि रूडकी सिविल लाइन कोतवाली में भावना पांडेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर अपने बयान दर्ज कराए है। भावना पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पेन ड्राइव पोस्ट द्वारा प्राप्त हुई, जिसे देखने पर पता चला कि उसमें विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और कुछ अश्लील वीडियो मौजूद है। उन्हें इस पेन ड्राइव में मौजूद वीडियो को वायरल करने की बात भी कही गई थी। पर उन्होंने यह वीडियो वायरल ना कर हरिद्वार कप्तान को दी है। जिस पर आज उनके वीडियो संबंधित बयान रूडकी कोतवाली में दर्ज हुए है। फिलहाल पूरे मामले मे पुलिस भी जांच मे जुटी हुई है। बता दें की विधायक अपने कार्यों के कारण चर्चा में रहते हैं। कई फिल्मी हस्तियों तथा खिलाड़ियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *