Uncategorized

एसएसपी ने किया महिला एच्छिक ब्यूरो का नए सिरे से गठन

एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ब्यूरो की अध्यक्ष व एडवोकेट रीमा शाहिम सदस्य होंगी
हरिद्वार।
पारिवारिक विवादों को न्यायालय पहुंचने से पहले काउंसलिंग के माध्यम से निस्तारित कर घर टूटने से बचाने के लिए जिला स्तर पर स्थापित महिला एेच्छिक ब्यूरो का एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने नए सिरे से गठन किया है। जिसमें एसपी जीआरपी सरिता डोबाल को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि सीआे सिटी जूही मनराल नोडल अधिकारी होंगी। महिला हेल्पलाइन प्रभारी को उप सचिव बनाया गया है। गुरुकुल कांगड$ी विवि के मनोविज्ञान विभाग के डा. अरुण शर्मा, समाजशा ी विनोद शर्मा, एडवोकेट रीमा शाहिम व पाल शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा को सदस्य बनाया गया है। ज्वालापुर निवासी एडवोकेट रीमा शाहिम जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करती हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ$ चढ$कर हिस्सा लेती हैं। उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल वालिंटियर्स के तौर पर तत्कालीन डीजीपी अशोक कुमार, तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें सम्मानित भी किया था। रीमा के एेच्छिक ब्यूरो का सदस्य बनने पर अधिवक्ताआें, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *