Skip to content
– पुलिस निगरानी को देता था 300 रुपए दिहाड़ी
हरिद्वार।
रानीपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब ढाई लाख रुपये की कीमत की स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए पूरा गैंग बनाया हुआ था। क्षेत्र में पुलिस की आवाजाही की सूचना देने वाले मुखबिर को तीन सौ रुपये दिहाड़ी के हिसाब से देता था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। तस्कर के लिए काम करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले कुछ समय से जेकेटी बार्डर, पालनगर, रामधाम कालोनी समेत कई इलाकों में तस्कर अपने साथियों के साथ स्मैक की तस्करी कर रहा है। आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही रिक्शा चालकों को पुलिस कब और किस समय आ जा रही है इसकी निगरानी रखने के लिए तीन सौ रुपये प्रतिदिन भुगतान करता है। टीम गठित करते हुए आरोपी के नेटवर्क को तोडने के लिए छापेमारी शुरू की गई। पथरी पावर हाउस से आरोपी पंकज कुमार निवासी रावली महदूद सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। जिसे वह फुटकर में नशा करने वाले लोगों को बेचता था। आरोपी के कब्जे बरामद स्मैक की कीमत बाजार में करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।