उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

रानीपुर विधायक ने किया रावली महदूद सडक निर्माण का उद्घाटन

हरिद्वार।
रावली महदूद  में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सडक निर्माण का नारियल फोड़कर उदघाटन किया। लम्बे समय से खस्ताहाल सडक के निर्माण शुरू होने पर गांव वालों के चेहरे पर खुशी का माहौल अलग ही नजर आ रहा है। उनका कहना है कि सडक 20 वर्षो से नही बनी है जिसके चलते सडक में बडे-बडे गडडे हो गये है। जिनमें नालियों का गंदा पानी भरा रहता है, जिससे गडडो का पता नही चलता और दुर्घटनाए होती रहती है। कई बार स्कूली बच्चे गिर जाते है तो कभी रिक्शा भी पलट जाती है। कई वर्षो से ग्रामीण इस सडक को बनाने की मांग करते रहे है। सडक का निर्माण कार्य अपनी देखरेख में करवाएंगे। जिससे कि आने वाले समय में किसी भी तरह की समस्या ना आए और रोड को चोडी और अच्छे मटेरियल से बने। जिससे कि रोड ज्यादा समय तक चले, क्योंकि यह समस्या पिछले 20 सालों से बनी हुई थी। आज सभी ग्रामवासी इससे बहुत खुश हैं। उदघाटन के दौरान आदेश चौहान ने कहा कि इस सडक का निर्माण राज्य योजना से लगभग  80 लाख रुपए की लागत यह सडक बनेगी। इसी सडक से लाखों लोगों का आना—जाना लगा रहता है। यह सडक लगभग 700 से 800 मीटर तक खराब थी इसे रोड इसी सडक पर रविदास मंदिर से लेकर सिडकुल मार्ग कनेक्ट करती है या फिर यह कि यह गांव की मुख्य सड$क है जिससे कि लाखों लोग इसी सडक से गुजरते हैं। जल्द ही सडक का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *