उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस की महिला कांस्टेबल ने जीता कांस्य, एसएसपी थपथपाई पीठ

– तेरहवें ओपन राष्ट्रीय फेडरेशन कप में हासिल किया कांस्य पदक 
हरिद्वार।
गोवा में आयोजित तेरहवें ओपन राष्ट्रीय फेडरेशन कप में जनपद पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कांस्टेबल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद पुलिस व उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतनेे वाली महिला कांस्टेबल को उत्साहबर्धन कर सम्मानित किया। भविष्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
इण्डियन बाडी बिङ्क्षल्डग फेडरेशन ने वास्को गोवा में आयोजित प्रतियोगिता हरिद्वार पुलिस की महिला आरक्षी पूजा भट्ट ने ब्रोंज मेडल जीता। प्रतियोगिता से मेडल जीत का लौटी महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं तथा उनकी इस उपलब्धि को महिलाओ  के लिए अनुपम उदाहरण बताया। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कांस्टेबल को आने—जाने का हवाई टिकट देने की घोषणा की।  मूल रूप से जनपद पौडी गढवाल से 2022 बैच की आरक्षी पूजा भट्ट कई साल पहले देहरादून शिफ्ट हो गई थी। मिस ऋषिकेश 2022 भी रह चुकी हैं। इससे पूर्व उत्तराखंड बाडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एशोसियेशन ने हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता भी रह चुकी हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने हवाई जहाज से आने जाने का किराया देने की घोषणा होने पर थाना खानपुर में तैनात कांस्टेबल बेहद खुश नजर आयी। पूजा भट्ट ने बताया गया कि पुलिस विभाग की व्यस्तताओ के बीच समय निकाल कर वह आगे की प्रतियोगिताओ  में गोल्ड मेडल के लिए तैयारी करेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *