हरिद्वार।
चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन से भेजने का प्रयास करने वाले ट्रेवल्स एजेंसी के स्वामी के विरुद्ध पुलिस ने पीडि़त यात्री से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रेवल्स एजेंसी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रेवल्स एजेंसी स्वामी के विरुद्ध तीर्थयात्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर में दीपक भाई पुत्र धीरुभाई भीगांराडीया निवासी सारथी स्काय रेसीडैन्सी सर्कल मोटावराछा सूरत गुजरात ने जानकारी दी कि योगीराज टूर एण्ड ट्रैव्लस कम्पनी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया । स्कैङ्क्षनग में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री धाम के रजिस्ट्रेशन सही पाये गये। यमुनोत्री धाम का फर्जी तारीख अंकित कर कूटकरण व फर्जी रजिस्ट्रेशन होना पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले योगीराज टूर एण्ड ट्रैव्लस कम्पनी के स्वामी राजेन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी श्रीजी सौराष्ट्र पटेल सोसायटी थाना राजपुर गोमतीपुर अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—