Uncategorized

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में राहगीर से मोबाइल फोन लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी कनखल क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना की वारदात कर चुके हैं। पुलिस की घेराबंदी के चलते मोबाइल फोन को रास्ते में ही फेंक दिया था। पूछताछ करने के बाद तीनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एंकर पैनासोनिक कंपनी के पास से राहगीर से बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे। राहगीर ने लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने क्षेत्र की घेराबंदी कर पुलिस टीमों को चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम हीरो चौक पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक में सवार तीन युवक के आते देखे गए। पुलिस चेकिंग देख कर चालक ने बाइक को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों पीछा कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपितों के कब्जे से राहगीर से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ करने पर अपने नाम सागर पुत्र धीर ङ्क्षसह, अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार उर्फ$ देवा  व  बबलू पुत्र मुकेश निवासीगण वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती लंढोरा थाना मंगलौर हरिद्वार बताया। आरोपितों ने खुलासा किया कि इसी मोटरसाइकिल से कनखल शंकराचार्य पर एक युवक का मोबाइल फोन लूटा था। युवक के शोर मचाने पर पुलिस के आने पर मोबाइल फोन फेंक कर फरार हो गए थे। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *